National

उप्र : बांदा में एसडीएम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

बांदा, 3 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गोरेपुरवा गांव के बालू कारोबार से जुड़े एक युवक की मौत के मामले में मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और उनके दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एएसपी ने बुधवार को दी। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि रविवार सुबह नरैनी में खनिज जांच चौकी के पास जब्बर के खेत में बालू कारोबार से जुड़े गोरेपुरवा निवासी युवक अफसार (45) का शव पुलिस को मिला था। मृतक के परिजनों ने उपजिलाधिकारी नरैनी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर कथित तौर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा, मंगलवार देर शाम नरैनी कोतवाली में मृतक की पत्नी शहरुन निशां की तहरीर पर एसडीएम और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रपट के अनुसार युवक की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने करीब आठ घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगाया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था।

=>
=>
loading...