SportsTop Newsमुख्य समाचार

काम नहीं आया रैना का हौसला, सायना के हाथ से फिसली जीत

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैडमिंटन का बुखार देखने को मिल रहा है। दरअसल प्रीमियर बैड़मिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले यहां पर खेले जा रहे हैं। पीबीएल में अवध वॉरियर्स ने मंगलवार को अपने घर बाबू बनारसी दास उप्र बैडमिंटन संघ स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को 4-3 से हरा दिया। हालांकि इस दौरान एक मैच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही थी। सायना नेहवाल को देखने के लिए पूरी अकादमी खचा-खच भरी हुई थी।

सायना का मुकाबला विश्व नम्बर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग से था। उनके इस मैच को देखने के लिए वीआईपी लोगों का खास जमावड़ा लगा हुआ था। जहां एक ओर राजनीति जगत के धुरधंर उप मुख्यमंत्री केश्व प्रसाद मौर्या भी मौजूद थे जबकि  क्रिकेटर सुरेश रैना भी खास तौर पर यहां आए थे लेकिन सायना का खेल एक बार फिर उम्मीदों के बोझ तले दबा नजर आया।

वहीं सायना की मां और पीवी सिंधु भी इस दौरान मौजूद थी लेकिन रैना भी सायना को जीत नहीं दिला सके।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

कोर्ट पर सायना पहले गेम में ही कमजोर साबित हो रही थी। दूसरी ओर उनकी विरोधी ताई जु यिंग ने अपनी तगड़ी फिटनेस से सायना की चुनौती को बड़ी आसानी से काबू कर लिया। बैडमिंटन अकादमी में सायना का मैच शुरू होते ही हल्ला मचना शुरू हो गया था। वीआईपी गैलरी में हलचल देखी जा सकती थी।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

सायना के इस मुकाबले में क्रिकेटर सुरेश रैना की खास नजर थी। हर एक शॉट पर रैना के चेहरे की रंगत बदलती दिख रही थी। उनके साथ मौजूद अवध वॉरियर्स के मालिक अभिजीत सरकार भी मौजूद थे और उनके चेहरे पर चिंता की लकीर देखी जा सकती थी।

दरअसल कश्यप ने पहला मैच जीतकर बड़ी राहत दी थी लेकिन इसके बाद श्रीकांत का खेल दांव दे गया और सारा दारोमदार अब सायना नेहवाल पर था। सायना शुरू में थोड़ी बचने की कोशिश में थी लेकिन ताई जु यिंग ने अपनी लम्बी-लम्बी रैली और झन्नाटेदार स्मैश की बदौलत पहले गेम सायना को चित कर दिया। सायना पहला गेम 5-15 से गवा दिया।

इस गेम में वहां पर मौजूद उनके समर्थक भी काफी निराश थे खासकर सुरेश रैना। मैच के बे्रक के दौरान साथी कश्यप और श्रीकांत ने कुछ सायना को टिप्स देनी कोशिश भी। वहीं सुरैश रैना लगातार सायना का हौसला बढ़ाने के लिए चियरअप कर रहे थे।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

दूसरा गेम में सायना ने अपने खेल में भारी बदलाव किया और लगातार कुछ प्वाइंट्स झटकर अपने  विरोधी पर दबाव बनाने की कोशिश की और कामयाब हुई। इस गेम में सायना को दर्शकों का खूब साथ मिल रहा था। सायना के लिए नारे लग रहे थे और वापसी के लिए हौसला बढ़ाने की कोशिश हो रही थी।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

अवध वारियर्स की टीम के साथ बैठे सुरैश रैना भी इस गेम में अपनी नजरे जमाये हुए थे। सायना ने इस गेम में थोड़ी हिम्मत दिखायी और कुछ संघर्ष करते हुए 15-14  तक पहुंची लेकिन यह काफी नहीं था। उनकी हार के बाद अवर्ध वारियर्स पर दबाब बढ़ गया था। दर्शक उनकी हार से खफा थे और अकादमी से बाहर निकल गए। वहीं रैना भी सायना को जीत नहीं दिला सके।

SAINA IN PBL के लिए इमेज परिणाम

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey