Entertainment

खास मौकों अलावा भी पहने साड़ी : विद्या

download (17)

मुंबई| विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में साड़ी पहन कर इस विशुद्ध भारतीय पहनावे को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि युवा भारतीय महिलाओं को अक्सर साड़ियां पहननी चाहिए। विद्या ने यहां तीन डिजाइनरों गौरांग शाह, ब्रांड बेलौ के बाप्पादित्य और ब्रांड वाया की मीरा सागर की हस्तनिर्मित साड़ियों के संग्रहों का अनावरण किया। विद्या ने इस मौके पर कहा, “वाया, बेलौ और गौरांग फैशन के एक खास आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अग्रणी फैशन लेबल हैं जो आधुनिक युवा भारतीय महिलाओं को खास मौकों के अलावा अन्य समय भी साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करते हैं।”

नई फैशन लाइन्स के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, “हर साड़ी को पारंपरिक भारतीय कारीगरी और आधुनिक डिजाइन के फलसफे के मेल से बनाया गया है जो कि नई सहस्राब्दि में जिंदगी से प्रेरित है। हर साड़ी को इस खूबसूरती से तैयार किया गया है जो हर उम्र की भारतीय महिला को आकर्षित करेगी।” प्रदर्शनी यहां कुमारस्वामी हॉल में आयोजित की गई है।

=>
=>
loading...