National

फर्जी सैन्य दस्तावेज बनाने के लिए 6 गिरफ्तार

श्रीनगर, 5 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले से शुक्रवार को कथित तौर पर मोबाइल फोन के सिम कार्ड लेने के लिए सेना के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार लोग आतंकवादियों के मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे थे।

सैन्य खुफिया द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली स्टैम्प का इस्तेमाल कर सेना के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

=>
=>
loading...