Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

नाराज किसनों ने इन जगहों पर फेंके आलू, अफसरों में हड़कंप

लखनऊ। यूपी के किसानों का आखिरकार गुस्सा भकड़ उठा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आलू किसानों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा है। इन्होंने कई कुंतल आलू सीएम आवास और विधानसभा के सामने सड़कों पर फेंक दिया है। शुक्रवार 5 जनवरी की रात को ही किसानों ने सड़कों पर आलू फेंकना शुरू कर दिया। बता दें कि पुलिस और एलआईयू पूरी रात सोती रही। वहीं किसानों ने राजभवन के सामने भी आलू फेंका है।

ज्ञात हो कि आलू का कम दाम मिलने से यूपी के आलू किसानों में नाराजगी है। नतीजतन किसानों ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर कई बोरे आलू सड़कों पर फेंक दिए हैं। बता दें कि किसानों को मंडियों में 4 रुपये प्रति किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं।

राज भवन और सीएम आवास के पास आलू फेंके जाने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वैसे अफसर लोग अपनी लाज बचाने के लिए फेंके गए आलू सड़कों से हटवाने का भरसक प्रयास किया। परन्तु ढेर सारा आलू वाहनों के टायरों से दबकर खराब हो गया। किसानों का कहना है कि सरकार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar