International

पाकिस्तान में लुप्तप्राय मारखोर के शिकार पर 3 को सजा

गिलगित, 9 जनवरी (आईएएनएस)| वन्यजीव संरक्षण सोसायटी (डब्ल्यूसीएस) ने गिलगिट-बालतिस्तान प्रशासन की पाकिस्तान के एस्टोर जिले में लुप्तप्राय मारखोर का शिकार करने वालों को गिरफ्तार करने और सजा सुनाए जाने की प्रशंसा की है। मारखोर एक दुर्लभ पहाड़ी बकरा है और इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने लुप्तप्राय जीव की लाल सूची में रखा है।

28 दिसम्बर 2017 को, गिलगित-बालतिस्तान पार्क एवं वन्यजीव विभाग और बुनजी के कम्युनिटी वाइल्डलाइफ रेंजर्स ने मारखोर के शिकार के आरोप में तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया था।

संदिग्धों के पास मुड़े हुए सींग वाले दो मारखोर (एक नर और एक मादा मारखोर) के मांस, सींग और एक बंदूक बरामद हुई थी।

इन लोगों को दो वर्ष की सजा सुनाई गई है और एक लाख 36 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

=>
=>
loading...