InternationalOdd & Weird

उफ़ ये ठंड! जम गए बच्चे के सिर के बाल

नई दिल्ली। दुनियाभर में ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अमेरिका में कुछ हिस्सों में तो पारा माइनस 73 तक जा पहुंचा है। पड़ोसी देश चीन में भी ठंड से लोगों का बुरा हाल है। चीन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां ठंड से छोटे बच्चे के सिर के बाल जम गए।

बताया जा रहा है कि बच्चे का स्कूल उसके घर से पांच किलोमीटर की दूरी पर है। जब वह घर से चला तो इतनी ज्यादा ठंड नहीं थी लेकिन रास्ते में अचानक तापमान नीचे गिर गया। ऐसे में बच्चे के सिर के बाल जम गए। लिहाजा पहले उसे गर्म तापमान में रखा गया और फिर उसे क्लास में बैठाया गया।

बता दें कि चीन कुछ इलाकों में सर्दी इतनी ज्यादा होती है कि तापमान -30 डिग्री तक भी चला जाता है। इन इलाकों की ऐसी भी तस्वीरें सामने आती हैं कि पानी फेंका और हवा में ही जम गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH