मुगलसराय | बिहार में राजेंद्रनगर टर्मिनल से जम्मूतवी जा रही 12355 अप अर्चना एक्सप्रेस शनिवार सुबह लगभग 11 बजे मुगलसराय रेलवे स्टेशन से पहले पटरी से उतर गई। हादसे में मुकेश नाम के व्यक्ति की जान चली गयी जो की अपनी माँ के साथ यात्रा के रहा था। मंडल रेल प्रबंधक विद्याभूषण ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। पुलिस के मुताबिक, झटका लगने से महिला कोच के गेट पर बैठे पटना निवासी मुकेश पहिये के नीचे आ गए। इस घटना में छह यात्री घायल हो गए।
घटना के बाद वहां पहुंची रेलवे की चिकित्सकीय टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया। रेलगाड़ी मुगलसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 7 पर पहुंचने ही वाली थी कि झटके के साथ जनरल बोगी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। रेलवे कर्मचारी पटरी मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।