BusinessScience & Tech.

आपकी WhatsApp चैट नहीं रही सेफ, कोई भी पढ़ सकता है आपकी बातें

नई दिल्ली। अगर आप सोचते हैं Whatsapp ग्रुप में की गई आपकी चैट केवल ग्रुप मेंबर्स ही पढ़ सकते हैं तो आप गलतफहमी में हैं। उसमें आसानी से घुसपैठ की जा सकती है और उस चैट को कोई भी पढ़ सकता है। जर्मनी के क्रिप्टोग्राफर्स की एक टीम ने एंड टू इंड इनक्रिप्शन के बावजूद वॉट्सएप की ग्रुप चैट में खामियों का खुलासा किया है।

इस बात का खुलासा करने वाली टीम का कहना है कि एडमिन की इजाजत के बगैर प्राइवेट ग्रुप चैट में घुसपैठ करना संभव है। इतना ही नहीं कोई भी बिना ग्रुप एडमिन को बताए उस ग्रुप का मेंबर भी बन सकता है।

टीम ने कहा कि एप के सर्वर्स को कंट्रोल करने वाला कोई भी व्यक्ति एडमिन की इजाजत के बिना किसी भी प्राइवेट ग्रुप में नए लोगों को जोड़ सकता है। जिस व्यक्ति को एडमिन की परमिशन के बिना ग्रुप में डाला जाता है वह सभी नए मैसेज तक पहुंच बना सकता है और उन्हें पढ़ सकता है जोकि किसी भी ग्रुप की गोपनीयता को खत्म कर देता है।

किसी WhatsApp ग्रुप का एडमिनिस्ट्रेटर ही नए मेंबर्स को इनवाइट कर सकता है, लेकिन इस इनविटेशन के लिए WhatsApp किसी ऑथेन्टिकेशन मैकेनिज्म का इस्तेमाल नहीं करता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH