Regional

कालका-शिमला रेल लाइन पर 2 खास रेलगाड़ियां

शिमला | कालका-शिमला रेल लाइन पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को दो खास रेलगाड़ियां चलाई गईं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा पर्यटकों की आवाजाही की समस्या के समाधान के लिए किया गया।

रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “अतिरिक्त ट्रेनों को कालका-शिमला लाइन पर रोज चलाया जाएगा। ये ट्रेनें क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की भारी तादाद के कारण होने वाली यातायात की समस्या का समाधान करेंगी।”

अधिकारी ने बताया कि एक ट्रेन कालका से सुबह 6.40 बजे निकलेगी और पूर्वाह्न् 11.40 पर शिमला पहुंचेगी। इसके बाद यह शिमला से दोपहर दो बजे निकलेगी और शाम 6.20 पर कालका पहुंचेगी।

इसी तरह, पांच कोच वाली ‘हॉलीडे स्पेशल’ ट्रेन कालका से सुबह सात बजे निकलेगी और दोपहर 12.10 पर शिमला पहुंचेगी, जिसके बाद यही ट्रेन शिमला से दिन में 3.50 बजे वापसी का सफर करते हुए रात को 9.10 पर कालका पहुंचेगी।

कालका-शिमला रेल लाइन पर इस तरह पांच ट्रेनें दौड़ेंगी। आम तौर पर एक ट्रेन को कालका से शिमला का सफर तय करने में पांच घंटे का समय लगता है।

कालका-शिमला रेल लाइन का निर्माण ब्रिटिश शासन ने 1903 में यहां यूरोपीय नागरिकों को लाने और यहां से ले जाने के लिए किया था। शिमला उस वक्त ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी।

यूनेस्को ने इसे 2008 में विश्व धरोहर के रूप में चुना था।

=>
=>
loading...