National

दिल्ली: गहराया जलसंकट , केजरीवाल ने लगाई केंद्र से गुहार

kejriwal2

नई दिल्ली | जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से दिल्ली में गहराते जलसंकट हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा कि ‘दिल्ली में बिल्कुल पानी नहीं है।’ मुनक नहर से तुरंत जलापूर्ति शुरू कराई जाये। केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, “हमारे पास कतई पानी नहीं है। मैं केंद्र से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और हरियाणा की मुनक नहर से जलापूर्ति शुरू कराए।” वहीं, सोमवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके घर में भी पानी नहीं आया।

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “तो आज (सोमवार) से ड्राई-डे शुरू? आज सुबह मेरे घर पर पानी नहीं आया। मुनक नहर से पानी मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। दिल्ली के लिए आगे मुश्किल भरे दिन हैं।” वहीं, इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने राष्ट्रीय राजधानी के मौजूदा जलसंकट को ‘अभूतपूर्व’ बताया था। उन्होंने चेताया था कि अगर हरियाणा ने जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं की, तो अगले कुछ दिनों में हालात और बदतर हो सकते हैं। दिल्ली को हरियाणा से बड़ी तादाद में जलापूर्ति होती है।

=>
=>
loading...