International

ब्राजील में वाहनों की टक्कर में 13 की मौत

साओ पाउलो, 14 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के मिनास गेरेस में राजमार्ग पर पांच वाहनों के आपस में टकराने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 39 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एक कार, मिनिबस, दो वैन और एक पेपर से भरे हुए एक कागज के बीच टक्कर से आग लग गई।

कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया है।

इस दुर्घटना की जांच कर रही संघीय राजमार्ग पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना बीआर-251 राजमार्ग पर हुई, जिस वजह से शनिवार सुबह चार घंटों तक दोनों ओर से यातायात बाधित रहा।

=>
=>
loading...