मुंबई | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों कुछ बीमार थे,जिस कारण वो जी अवॉर्ड्स में भी नहीं आ पाये थे। लेकिन अब वो ठीक हैं। जो की उन्होंने ब्लॉग के जरिये अपने प्रशंषकों को खुद बताया। अपने प्रशंसकों को वह ‘एक्सटेंडिड फैमिली’ (ईएफ) यानी विस्तृत परिवार कहते हैं। 73 वर्षीय अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग में लिखा, “मैं ठीक हो रहा हूं, हालांकि अभी सुधार धीरे-धीरे हो रहा है। ईएफ परिवार में शामिल लोग मेरी स्थिति को लेकर काफी चिंतित थे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं और मेरी चिंता न करें।”
अमिताभ ने अपने प्रशंसकों से कहा कि ऐसा होता रहता है और यह समय के साथ ठीक भी हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि दवाएं लेकर वह चेन्नई में अपने दिवंगत मित्र की पुण्यतिथि में शामिल हो पाए। इससे पहले उन्होंने ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों को अपने बीमार होने के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था, “मैं साधारण शारीरिक समस्या से जूझ रहा हूं। हालांकि यह चिंता की बात नहीं है, लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रहा हूं और मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो पाया, जहां मुझे एक्शन निर्देशक, निर्माता और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन को लाइफटाइम अवॉर्ड प्रदान करना था।”