Entertainment

छोटे पर्दे से बॉलीवुड कदम रखा : अनुज

images

मुंबई। टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता अनुज सचदेव बॉलीवुड फिल्म ‘लव शगुन’ में भी दिखाई देंगे। हालांकि अनुज ने कहा कि टीवी चैनलों को टेलीविजन रेटिंग पॉइन्ट्स (टीआरपी) से दूर रहना चाहिए। संदेश नायक के निर्देशन में बनी फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी।

उन्होंने मीडिया को बताया, छोटे पर्दे ने यकीनन प्रगति की है, टीवी ने जहां से शुरुआत की थी, वहां से अब तक उसने काफी प्रगति की है। उदाहरण के लिए ‘सिया के राम’ में रामायण को सीता के नजरिए से दिखाया जा रहा है।

=>
=>
loading...