National

भाजपा ने वाराणसी में केजरीवाल को काले झंडे दिखाए

 

Arvind-Kejriwal-hd-wallpaper1

वाराणसी। वाराणसी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए,और जगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन किया ।

अरविंद केजरीवाल का बाबतपुर हवाईअड्डे पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जब केजरीवाल का काफिला नेवादा से गुजरा उसके बाद बीजेपी और आप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पथराव किया जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। मीडिया के मुताबिक बताया गया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी इसलिए की क्योंकि वो बीजेपी के बैनर पर आम आदमी पार्टी का बैनर लगाए जाने से नाराज थे।वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के उपद्रव का विरोध जताते हुए आप कार्यकर्ता बनारस में धरने पर बैठ गए। आप कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसएसपी का रास्ता रोक लिया। लेकिन जब डीएम और एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया तो कार्यकर्ताओं ने जाम खोलकर डीएम और एसएसपी को जाने दिया।

=>
=>
loading...