नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य की ओर से दाखिल उस याचिका पर सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय तैयार है। न्यायालय उस याचिका पर भी सुनवाई करने के लिए तेयार हो गया, जिसमें एक अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस को जेएनयू परिसर में दाखिल होने और खालिद व अन्य छात्रों को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की मांग की है।
उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई करने के लिए जस्टिस बी.डी.अहमद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष चर्चा की गई थी। खालिद व अन्य छात्रों पर जेएनयू परिसर के अंदर देश-विरोधी नारेबाजी करने का आरोप है।
=>
=>
loading...