International

बान की-मून ने कि सीरिया संघर्षविराम समझौते की सराहना

Ban-Ki-moon

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अमेरिका और रूस की ओर से सीरिया में संघर्षविराम समझौते की घोषणा किए जाने का सोमवार को स्वागत किया। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव के बीच सीरिया में संघर्षविराम के लिए सहमति बनी है। यह संघर्षविराम 27 फरवरी से प्रभावी होगा।

बान की मून के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “बान की मून ने सभी पक्षों से इस समझौते की शर्तो का पालन करने का आग्रह किया है।” केरी और लावरोव के बीच सोमवार को सीरिया में संघर्षविराम पर सहमति बनी। सीरिया में मार्च 2011 से जारी हिंसा में 2,50,000 लोग मारे जा चुके हैं। केरी और लावरोव जर्मनी के म्यूनिख में गठित किए गए अंतर्राष्ट्रीय सीरिया समर्थन समूह (आईएसएसजी) संघर्षविराम कार्यबल के सह-अध्यक्ष हैं।

=>
=>
loading...