Sports

फेड चेरयमैन पद के लिए पॉवेल के नामांकन को फिर मंजूरी

वाशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट बैंकिंग समिति ने फेडरल रिजर्व के अगले चेयरमैन के पद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नामांकित उम्मीदवार जेरोम पॉवेल को एक बार फिर मंजूरी दे दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समिति ने पिछले महीने ही पॉवेल के नामांकन को मंजूरी दी थी लेकिन बुधवार को इस पर दोबारा मतदान हुआ क्योंकि 2017 के अंत में नामांकन की तारीख खत्म होने के बाद व्हाइट हाउस ने इस महीने पॉवेल के नामांकन को दोबारा कांग्रेस सत्र में पेश किया था।

अब नामांकन पर अंतिम मतदान के लिए इसे सीनेट के पास भेजा गया है।

पॉवेल 2012 से फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं। उन्हें नवंबर में ट्रंप ने नामांकित किया था। फेडरल रिजर्व की मौजूदा चेयरमैन जेनेट येलेन का कार्यकाल तीन फरवरी को समाप्त हो रहा है।

पॉवेल ने कांग्रेस के समक्ष कहा कि वह मौद्रिक नीति को दुरुस्त करने के लिए फेडरल रिजर्व को पूर्ण सहयोग देगा जबकि कुछ वित्तीय संस्थानों के नियामक बोझ में ढील देंगे।

=>
=>
loading...