Sports

अगले 10 साल तक शेनझेन में होगा डब्ल्यूटीए फाइनल्स

सिडनी, 18 जनवरी (आईएएनएस)| महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने गुरुवार को कहा कि साल के अंत में होने वाला उसका प्रतिष्ठित वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट-डब्ल्यूटीए फाइनल्स अब सिंगापुर की जगह शेनझेन में आयोजित होगा।

डब्ल्यूटीए के मुताबिक यह प्रतियोगिता कम से कम 10 सालों के लिए शेनझेन में आयोजित की जाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस फैसले से वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप काफी खुश हैं।

रोमानिया निवासी हालेप ने कहा, बीते कुछ साल पहले मैंने अपने सीजन की शुरुआत शेनझेन में किया था। यह शानदार और दोस्ताना जगह है। यहां के लोग भी टेनिस की अच्छी समझ रखते हैं।

शेनझेन को मेजबानी मिलने के बाद चीन के सबसे रियल स्टेट डेवलपर जेमडेल कॉरपोरेशन ने शहर से बाहर एक 12 हजार क्षमता वाला अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने का फैसला किया है।

डब्ल्यूटीए अध्यक्ष मिकी लॉलेर ने कहा है कि टेनिस को नए क्षेत्रों में विकसित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस कदम के साथ डब्ल्यूटीए का लक्ष्य टेनिस को युवाओं के बीच अधिक लोकप्रिय बनाना है।

=>
=>
loading...