Sports

टेस्ट मैच में जीत के करीब आस्ट्रेलिया : क्राइस्टचर्च टेस्ट

epa05171394 New Zealand captain Brendon McCullum reacts after hitting the fastest century in Test history on day 1 of the second Test Match between Australia and New Zealand at the Hagley Oval in Christchurch, New Zealand, 20 February 2016. EPA/DAVE HUNT AUSTRALIA AND NEW ZEALAND OUT NO SALES

epa05171394 New Zealand captain Brendon McCullum reacts after hitting the fastest century in Test history on day 1 of the second Test Match between Australia and New Zealand at the Hagley Oval in Christchurch, New Zealand, 20 February 2016.  EPA/DAVE HUNT AUSTRALIA AND NEW ZEALAND OUT  NO SALES

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान आस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंचता दिख रहा है। आस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं और जीतने के लिए उसे 131 रनों की और आवश्यकता है। दिन का खेल खत्म होने तक जोए बर्न्‍स 27 और उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया की तरफ से बर्ड ने पांच और पेटिंसन ने चार विकेट लिए,जोस हाजलेवुड को एक विकेट मिला।

इससे पहले अपने तीसरे दिन के स्कोर 121 पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी कीवी टीम को केन विलियमसन (97) और कोरी एंडरसन (40) ने संभाला दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। 210 पर सात विकेट गिर जाने के बाद बीजे वाटलिंग (46) और मैट हेनरी (66) ने टीम को संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। वाटलिग 328 के कुल स्कोर पर जेम्स पेटिंसन का शिकार हो कर पवेलियन लौटे। इस साझेदारी को जेक्सन बर्ड ने तोड़ा,उन्होंने एंडरसन को 207 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि बर्ड ने विलियमसन को भी बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हेनरी को बर्ड ने 335 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसी स्कोर पर ट्रैंट बाउल्ट भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कीवी टीम 335 पर पवेलियन लौटे चुकी थी।

=>
=>
loading...