Nationalमुख्य समाचार

रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, बुकिंग पर ये रही गजब की छूट

रेलवे में तो हम सभी सफर करते होंगे लेकिन अब हम और भी आसानी से अपना सफर तय कर सकेंगे | ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक जो सुविधा हमें एयरलाइन्स वाले देते थे अब वो सुविधा हमें भारतीय रेलवे से भी मिलेगी |

Image result for indian railways

जी हाँ ,सही सुना आपने दरअसल अब आप जितना जल्दी टिकट बुक करेंगे उतना ही सस्ता आपको रेल टिकट मिलेगा | किराया समीक्षा समिति ने यह सुझाव भारतीय रेलवे को सौपा है, अगर रेलवे बोर्ड समिति के सुझावों को मान लेता है तो जल्द ही आप इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसमें सुझाव दिया गया है कि रेलवे में जितनी सीटे खाली रहेंगी उसी के हिसाब से किराया तय किया जायेगा |

Image result for indian railways ticket

समिति ने इस आधार पर ग्राहकों को 20-50 फीसदी की छूट देने का सुझाव दिया है | अब यात्री इसका पूरा लाभ उठा सकेंगे |

Image result for indian railways ticket

एक और सुझाव देते हुए समिति ने कहा कि, ‘चार्ट तैयार करने के बाद भी छूट दी जाये , इसके तहत छूट दो दिन से दो घंटे के स्लॉट पर दी जा सकती है और साथ में यह भी कहा है कि एयरलाइन्स और होटलो कि तरह डायनमिक मूल्य मॉडल अपनाना चाहिए’ |

Image result for indian railways ticket

समिति ने यह भी कहा कि एक किराये के बजाये रेलवे को त्योहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए जबकि और दिनों में किराया कम या नार्मल रहना चाहिए|

Image result for indian railways

खबरों के मुताबिक यह कहा गया है कि सुविधाजनक समयसारिणी और किसी विशेष मार्ग पर लोकप्रिय ट्रेनों का किराया बढ़ाया जा सकता है इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि जिस तरह से विमान में यात्रियों को आगे कि लाइन में सीटों के लिए अधिक किराया देना पड़ता है ठीक वैसे ही यात्रियों को उनकी मनपसंद सीट के लिए भी अधिक किराया देना चाहिए |

Image result for indian railway

=>
=>
loading...