NationalTop News

पद का है अहंकार, तभी तो पीएम ने नहीं दिया अन्ना के पत्रों का जवाब

मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अपने ‘प्रधानमंत्री पद का अहंकार’ है और यही कारण है कि नरेंद्र मोदी उनके पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं।

महाराष्ट्र के सांगली की अटपादी तहसील में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। अन्ना हजारे ने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों में पीएम मोदी को 30 से ज्यादा पत्र लिख चुके हैं पर उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया।

बता दें कि जनसभा में वयोवृद्ध गांधीवादी और समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मोदी पर पद का अहंकार होने का आरोप लगाया और कहा कि यही वजह है कि उन्होंने 30 में से एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया।

अन्ना हजारे ने पहले कहा था कि वह 23 मार्च से आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत करेंगे। ऐसे में वर्तमान में केंद्र सरकार ‘भारतीय जनता पार्टी’ की अनदेखी से क्षुब्ध अन्ना ने अभूतपूर्व आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, इस बार ऐसा बड़ा आंदोलन होगा जो पहले कभी नहीं हुआ और यह सरकार के लिए चेतावनी भी होगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar