Entertainment

पैडमैन की रिलीज डेट से खफा हुए सिद्धार्थ, कह दी ये बात

मुंबई। फिल्म ‘अय्यारी’ और फिल्म ‘पैडमैन’ दोनों के साथ रिलीज हो रही है। इस पर फिल्म ‘अय्यारी’ के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि ‘अय्यारी’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के बीच टकराव रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि बहरहाल, अब सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद ही की जा सकती है। देशभक्ति पर बनी ‘अय्यारी’ को गणतंत्र दिवस पर लम्बे वीकेंड का फायदा उठाने के लिए 25 जनवरी को रिलीज किया जा रहा था। पहले इसी दिन रिलीज हो रही ‘पैडमैन’ से बॉक्स आफिस पर इसकी भिड़ंत होने वाली थी।

फिल्म के रिलीज के बारे में सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि, ‘हां, यह चिड़चिड़ाहट पैदा करने वाला है लेकिन अब बहुत देर हो गई है। अब हम कर भी क्या सकते हैं? देखिए, सबसे पहले रिलीज डेट हमने घोषित की। फिर पैडमैन के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीड डेट बताई। हम टकराव से बचने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट टाल दिए थे।’

फिर उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति से पहले ही बचा जा सकता था। वे लोग दूसरों का सम्मान करते हुए अपनी रिलीज डेट रोक सकते थे। मुझे ‘पैडमैन’ के निर्माताओं से यह उम्मीद नहीं थी कि वह अपनी फिल्म को हमारी फिल्म के साथ रिलीज करेंगे, विशेषकर दूसरी बार। हमने सोचा था कि हम अपनी फिल्म अकेले रिलीज करेंगे।’ सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘अंत में फिल्म की किस्मत जो होगी, वही होगा।

हम अपनी फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त हूं, इसका अपना दर्शक वर्ग है। अब जब हम कुछ नहीं कर सकते हैं तो हम सबसे बेहतर की उम्मीद ही कर सकते हैं।’ अब तो सब कुछ दर्शकों पर है वो ज्यादा पैडमैन को पसन्द करते हैं कि देशभक्ति पर बनी फिल्म अय्यारी को। अब और हम कर ही क्या सकते हैं अब तो दोनों एक साथ रिलीज होंगी ही।

आपको बता दें कि ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ ने सेना के एक ऐसे अफसर का रोल निभाया है जिसका उसके वरिष्ठ अधिकारी से वैचारिक मतभेद है। वरिष्ठ अधिकारी का किरदार मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अनुपम खेर और नरीरुद्दीन शाह ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar