International

गर्भवती पर हमला कर गर्भस्थ शिशु निकाला, मिली सजा

download (2)बोल्डर। अमेरिका में एक गर्भवती महिला पर मंगलवार को हत्या की कोशिश व गर्भस्थ शिशु निकालने पर न्यायपीठ ने डेनेल लेन (35)को गर्भवती मिशेल विल्किंस पर जानलेवा हमला करने और अवैध तरीके से उसकी गर्भावस्था खत्म करने के मामले में भी दोषी पाया। मिशेल (27) घटना के वक्त सात माह की गर्भवती थी।

वह क्रेगलिस्ट कंपनी की ओर से लाए गए बच्चों के नि:शुल्क कपड़ों के एक विज्ञापन के बारे में डेनेल को लोंगमोंट स्थित उनके घर पर जानकारी दे रही थी। उसी दौरान डेनेल ने उन पर हमला किया और उन्हें अपने घर के बेसमेंट में मरने के लिए छोड़ दिया। वहीं, इस जानलेवा हमले के बावजूद जिंदा बची मिशेल ने उसे बचाने के लिए तुरंत आपातकालीन सेवा पहुंचाने वालों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जब दोषी को सजा सुनाई गई तो वह ‘बहुत भावुक’ हो गईं और उनका दिल बहुत हल्का हो गया।

=>
=>
loading...