National

उप्र : 6 क्विंटल गांजे के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट, 23 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक दल ने छह क्विंटल सूखे गांजे के साथ तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि लखनऊ से आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक दल ने मुखबिर की सूचना पर राजापुर थाना क्षेत्र के सुरवल मोड़ में एक वाहन की तलाशी ली, जिसमें से छह क्विंटल सूखा गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने वाहन चालक अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया जिसके बताने पर पीछे चल रही अल्टो और डस्टर कार से दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर निवासी संदीप पटेल और नृपेन्द्र सिंह के रूप में हुई। इस पूरे मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि बरामद गांजे की बाजार में कीमत तीस लाख रुपये है और इसे मध्य प्रदेश से लाकर बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्करों के पास से 70 हजार रुपये नकद और तीन वाहन जब्त किए हैं।

=>
=>
loading...