Entertainment

Period: जब स्कूल में स्कर्ट बदलने के लिए बाथरूम भागी थीं ट्विंकल

मुम्बई| ट्विंकल खन्ना और फिल्म ‘पैडमैन’ की टीम ने ‘माहवारी’ और ‘सैनिटरी पैड्स’ जैसे वर्जित विषय को अपनी आगामी फिल्म के लिए चुना है। फिल्म के प्रचार के लिए यहां आईं ट्विंकल ने अपने जीवन की एक घटना बयां की, जिसे समाज एक शर्म का विषय मानता है।

ट्विंकल ने एक दर्शक से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे याद है जब मैं बोर्डिग स्कूल में थी तो वहां मुझे इन सब के बारे में बताने के लिए मेरे साथ मां या मौसी नहीं थीं।

ट्विंकल ने बताया कि एक दिन स्कूल कैंटीन में मुझे लगा कि मेरे यूनीफॉर्म में दाग लग गया है, मैं कपड़े बदलने के लिए तुरंत भागी। मैं खुशकिस्मत थी कि वह दाग सिर्फ मैंने देखा, लेकिन पिछले वर्ष अगस्त में दक्षिण भारत में एक शिक्षक ने 12 वर्षीय एक छात्रा को कक्षा से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया, क्योंकि माहवारी के कारण उसके कपड़े और सीट पर दाग लग गए थे। वह घर गई और उसने बालकनी से कूदकर जान दे दी।

ट्विंकल ने बताया कि इस सामान्य शारीरिक क्रिया को लेकर शर्मिदगी का स्तर इस स्तर का है। मुझे उम्मीद है कि ‘पैडमैन’ के बाद लड़कियों में शर्म का स्तर कुछ हदतक कम होगा।” ‘पैडमैन’ हालांकि कोयंबटूर निवासी अरुणाचलम मुरुगनंथम के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नौ फरवरी को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH