Regional

इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडियन ओवरसीज़ बैंक, लखनऊ क्षेत्र ने 16 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया।

इस अभियान को बढ़ावा देते हुए बुधवार को इण्डियन ओवरसीज़ बैंक के स्टाफ सदस्यों ने आईओबी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार माथुर के नेतृत्व में हज़रतगंज स्थित जीपीओ पार्क में स्वच्छ्ता अभियान आयोजित किया।

इस अभियान के बारे में बताते हुए राजेश माथुर ने कहा, “हमारी माता प्रकृति का पोषण करना एवं उसके सौंदर्य को बनाए रखना हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा कि परिवर्तन हमारे अंदर से शुरू होता है और स्वयं को एक स्वच्छ वातावरण के लिये बदलना अपनी सुखमयी भावी पीढ़ीयों के लिए हमारा ये छोटा सा कदम है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH