Sports

युवराज ने दी ट्रेनिंग, ये पंजाबी मुंडा बन गया अंडर 19 वर्ल्ड कप का हीरो

नई दिल्ली। भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि उनकी सफलता के पीछे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह का बहुत बड़ा हाथ है। शुभमन ने कहा कि युवराज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। उनकी ही बदौलत मैं इतना शानदार प्रदर्शन कर पाया।

गिल ने कहा, ‘जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) बेंगलुरू में था तब युवी पाजी (युवराज सिंह) ने मेरा मार्गदर्शन किया। उन्होंने मुझे मैदान के अंदर और बाहर की चीजों के बारे में बताया, उन्होंने सुझाव देने के अलावा मेरे साथ बल्लेबाजी भी की।’

विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले इस 18 साल के बल्लेबाज ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें अंत तक खेलने का सुझाव दिया था।

विश्व कप में मैच ऑफ द टूर्नामेंट रहे इस बल्लेबाज ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम पर दबाव था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच में हमने कुछ विकेट गंवाए और राहुल (द्रविड़) सर ने मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने की सलाह दी और अनुकल (रॉय) के साथ मेरी साझेदारी अच्छी थी।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH