Entertainment

कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने राहुल गांधी पर कसे तंस

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंस कसे और कहा कि अगर उन्हें राहुल के ट्विटर खाते तक पहुंच सुलभ हो जाए तो वह उनके खाते को डिलीट (हटा) कर देंगे। वीएच1 चैनल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि चैनल पर ‘इनसाइड एक्सेस’ नामक चैट शो के दौरान तन्मय से पूछा गया कि यदि उन्हें गांधी के ट्विटर हैंडल के अंदर तक पहुंच सुलभ हो जाए तो वह क्या करेंगे?

तन्मय ने जवाब दिया, मैं इसे डिलीट कर दूंगा। मैं इसे तुरंत डिलीट कर दूंगा।

हास्य अभिनेता ने कहा, मैं हर किसी के साथ ईमानदार रहना चाहूंगा। दरअसल, मैं राजनीतिज्ञ नहीं बनना चाहता, लेकिन मुझे बनना होगा!

तन्मय ने अपनी बातचीत में सिर्फ गांधी का ही जिक्र नहीं किया।

यह पूछे जाने पर कि वह किन पांच लोगों को अपना करीबी मित्र बनाना चाहेंगे? उन्होंने कहा, मोदीजी, अमित शाह और अरुण जेटली, यदि मेरे पास हैं, तो किसी और की जरूरत नहीं है।

इस शो का प्रसारण रविवार को होगा।

=>
=>
loading...