Entertainment

‘दीवाना अंजाने’ में दिखेंगी रेहना मल्होत्रा

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री रेहना मल्होत्रा टेलीविजन धारावाहिक ‘दीवाने अंजाने’ में अतिथि भूमिका निभाते दिखाई देंगी।

अभिनेत्री शिवरात्रि के त्योहार पर प्रसारित की जाने वाली आगामी कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई देंगी।

रेहना ने कहा, मैं सभी शैलियों में अपने अभिनय कौशल में हाथ आजमाना चाहती हूं। इसलिए टेलीविजन पर नकारात्मक भूमिका निभाने के बाद मैं कॉमेडी शो करने के लिए उत्साहित हूं। मैंने ‘दीवाना अंजाने’ की कुछ कड़ियां देखी हैं और मुझे यह रोचक लगा।

उन्होंने कहा, मैं शिवरात्रि के मौके पर या कहें कि वेलेंटाइन डे पर प्रसारित होने वाली कड़ी में नजर आऊंगी जो एक मजेदार एपिसोड है, जो अपने हास्य से निश्चित रूप से दर्शकों को अलग अनुभव देगा।

इस धारावाहिक का प्रसारण टेलीविजन चैनल बिग मैजिक पर होता है।

=>
=>
loading...