International

थाईलैंड में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

बैंकॉक, 10 फरवरी (आईएएनएस)| थाईलैंड में पुलिस ने शनिवार को लोकतांत्रिक चुनाव कराने की मांग करने वाले एक प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पिछले महीने प्रदर्शन कर लोकतांत्रिक चुनाव की मांग की थी। देश में 2014 में तख्तापलट के बाद से एक सैन्य जुंटा का शासन है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, थाईलैंड में मानवाधिकारवादी वकीलों ने बताया कि एकाचाई हांगकांगक्वान को शनिवार सुबह बैंकॉक स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान के अनुसार, दक्षिणी बैंकॉक अपराध न्यायालय ने प्रदर्शन में शामिल रहे तीन अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं।

प्रदर्शकारियों पर अनधिकृत क्षेत्र से 150 मीटर के अंदर सभा करने का आरोप है।

जुंटा द्वारा पहले नवंबर 2018 तक चुनाव कराने का आश्वासन देने के कुछ समय बाद चुनाव को फरवरी 2019 तक कराने का फैसला लेने के कारण प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक चुनाव कराने की मांग की थी।

=>
=>
loading...