Business

चीनी कंपनियों की केन्या की वाटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्री में रूचि

mun-wastewater-ind-category

नैरोबी। चीन की कई कंपनियों ने केन्या की वाटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्री में रूचि दिखाई है। केन्या में जलापूर्ति की मांग अब भी बहुत ज्यादा है। नैरोबी में सोमवार को अफ्रीका वाटर एसोसिएशन कांग्रेस एंड एग्जीबीशन के मौके पर चीन के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि केन्या में जल प्रौद्योगिकियों का बाजार तेजी से बढ़ेगा।

डोंग्यिंग नुओर केमिकल कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक डिक गॉन्ग ने कहा कि केन्या जल संशोधन केमिकल और प्रौद्योगिकियों में निवेश के लिहाज से बढ़िया है। उन्होंने कहा, “केन्या के जल संशोधन केमिकल वाले नए बाजार में विकास की संभावना है। देश का तेजी से शहरीकरण हो रहा है, ऐसे में शुद्ध पेयजल की मांग बहुत ज्यादा है।” चीन की चार कंपनियों ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान जल संशोधन उपकरण व प्रौद्योगिकियों की प्रदर्शनी लगाई थी। केन्या के जल उपयोगिता प्रबंधकों ने चीनी कंपनियों को जलापूर्ति के बुनियादी ढांचे और उपाचार समाधान बाजार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है।

=>
=>
loading...