RegionalTop News

आजम खान और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपने विवादित बयानों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले आजम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है।

विधायक की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब्दुल्ला आजम ने तहरीर में कहा है, “गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से कई बार धमकी भरी कॉल आई।”

विधायक का आरोप है कि उनके परिवार को पहले भी धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अगर इस बार उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली गई तो वह विधानसभा अध्यक्ष से मामले की शिकायत करेंगे।

इस बीच पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के मुताबिक विधायक और उनके पिता को इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH