Entertainment

‘नीरजा’ महाराष्ट्र में हुई कर मुक्त

sdihj720630tn3ag.D.0.Sonam-Kapoor-Film-Neerja-Image

मुंबई | महाराष्ट्र सरकार ने सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ कर मुक्त कर दी है। फिल्म पैन ऐम की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पैन ऐम विमान-73 के अगवा होने के बाद यात्रियों की जान बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। ‘नीरजा’ को कर मुक्त करने का प्रस्ताव सांसद पूनम महाजन राव ने रखा था, जिसे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्वीकृति दे दी।

फिल्म के सह-निर्माता अतुल कस्बेकर ने कहा, “हम पूनम महाजन के इस प्रयास के लिए दिल से आभारी हैं। उन्होंने ‘नीरजा’ को महाराष्ट्र में कर मुक्त करने का प्रस्ताव रखा।” उन्होंने कहा,”मैं देवेन्द्र फडणवीस का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने ‘नीरजा’ के मूल्य को समझा और प्रस्ताव पर तत्परता से काम किया। इससे पूरे राज्य में बड़ी संख्या में लोग ‘नीरजा’ की कहानी देख पाएंगे।” राम माधवानी निर्देशित ‘नीरजा’ में सोनम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 19 फरवरी को रिलीज हुई थी।

=>
=>
loading...