Odd & WeirdRegional

FLIPKART से मंगाया 48,500 का DSLR कैमरा, पैकेट खोला तो निकला ‘ये’

नई दिल्ली। अगर आप भी अक्सर ऑनलाइन सामान खरीदते हैं तो ये खबर पढ़ने के बाद आप कोई भी सामान खरीदने से पहले सौ बार सोचेंगे। दरअसल एक शख्स ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 48,500 रुपए का डीएसएलआर कैमरा मंगवाया था। इसका पेमेंट उसने अपने क्रेडिट कार्ड से किया था।

सचिन ढोले नाम के शख्स को बीते दिनों फ्लिपकार्ट पर सर्चिंग के दौरान एक डीएसएलआर कैमरा पसंद आया। उन्होंने ऑनलाइन ही कैमरा बुक कर लिया। जब उसने पैकेट खोला तो उसमें लोहे के पाइप का टुकड़ा मिला। उसने कंपनी की लापरवाही से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

सचिन ढोले नामक शख्स ने फ्लिपकार्ट से Nikon D5300 कैमरा लेंस के साथ मंगवाया था। उसने कैमरे की कीमत 48,500 रुपए ने अपने क्रेडिट कार्ड अदा की थी।

दस फरवरी को सचिन के आॅफिस के पते फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी दी। आॅफिस के सिक्युरिटी गार्ड ने पार्सल कलेक्ट किया। सचिन से शाम को पार्सल खोला तो उसमें कैमरा बैग और लोहे के पाइप के दो टुकड़े मिले। सचिन ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH