Spiritualमुख्य समाचार

‘महाशिवरात्रि’ पर न करें भोले बाबा को नाराज, इस दिन रखें व्रत

नई दिल्ली। शिवरात्रि हर महीने की कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। जिसे मास शिवरात्रि कहते हैं। इस साल चतुर्दशी 13 फरवरी, 2018 को रात्रि 11:34 से प्रारंभ होकर 14 फरवरी को रात्रि 12:46 तक रहेगी। इसीलिए महाशिवरात्रि इस बार दो दिन 13 व 14 फरवरी को होगी।

Related imageज्योतिषों के अनुसार, 13 फरवरी को प्रदोष के साथ मध्य रात्रि में चतुर्दशी है, 13 फरवरी को व्रत रखना फलदायक होगा।

धर्मशास्त्रों में प्रदोष एवं अर्ध रात्रि में चतुर्दशी को ज्यादा महत्व दिया गया है। 13 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखने वालों को 14 की सुबह पारण करना होगा।

Image result for MAHASHIVRATRIमंगलवार को चतुर्दशी तिथि रात्रि 10 बजकर 35 मिनट से प्रारम्भ होगी जो कि बुधवार को रात्रि 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी बुधवार को सूर्योदय काल से व्याप्त रहने से तथा प्रदोष काल में एवं महानिशीथ काल में चतुर्दशी पूर्ण व्याप्त होने से महाशिवरात्रि व्रत बुधवार को मनाया जाना धर्मशास्त्र सम्मत है। क्योकि मंगलवार को प्रदोष काल में चतुर्दशी का अभाव है।

Image result for MAHASHIVRATRIबुधवार को प्रदोष काल सायं 05 बजकर 51 मिनट से लेकर रात्रि 08 बजकर 24 मिनट तक रहेगा तथा महानिशीथ काल रात्रि 11 बजकर 48 मिनट से लेकर अर्धरात्रि 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। इसलिए बुधवार महाशिवरात्रि व्रत मनाया जाना धर्मशास्त्र सम्मत है। रूद्राभिषेक के लिए भी यही समय दो समयखण्ड सर्वोत्तम हैं।

=>
=>
loading...