Entertainment

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने विदेश मंत्री से मांगी मदद

मु्ंबई। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आग्रह किया है कि वो एनजीओ फ्री-ए-गर्ल की को- फाउंडर को भारतीय वीजा देने में मदद करें। एनजीओ की को – फांउडर होल्सकेन का वीजा आवेदन बार—बार रद्द होने की वजह से मल्लिका ने यह अनुरोध किया है।

आपको बता दें अभिनेत्री फ्री-ए-गर्ल इंडिया के साथ मिलकर काम रही हैं। यह संस्था भारत में मानव तस्करी और बच्चों के व्यावसायिक यौन शोषण के खिलाफ लड़ रही है। मल्लिका ने सोमवार को ट्वीट किया कि, ‘मैम सुषमा स्वराज, डच एनजीओ फ्री-ए-गर्ल की को फाउंडर का भारत के लिए वीजा बार—बार निरस्त हो रहा है। यह एनजीओ बाल और महिला तस्करी के खिलाफ बहुत अच्छा काम कर रहा है। कृपया मदद कीजिए।’

यह एनजीओ बाल वेश्यावृत्ति की समस्या और बाल वेश्यावृत्ति के अपराधियों को दंड के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित है। साथ ही यह संस्था इस अपराध से लड़ने के लिए स्थानीय समुदाय का समर्थन भी तैयार कर रही है। मल्लिका फ्री-ए-गर्ल द्वारा चलाए जा रहे एक अनूठे कार्यक्रम स्कूल फॉर जस्टिस की ब्रांड अंबेसडर हैं। इस कार्यक्रम के तहत वेश्यालय से बचाई गई लड़कियों को शिक्षा, प्रशिक्षण और उन्हें वकील बनाने में समर्थन मुहैया कराया जाता है ताकि वह न्यायतंत्र में काम कर सकें।

उसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं इस मुद्दे को दृढ़ता से समझती हूं और मुझे लगता है मदद के लिए सरकार से समर्थन चाहिए होगा। मेरा मानना है कि भारतीय महिलाओं और बच्चों के फायदे के लिए अथक कार्य कर रही सह संस्थापक को वीजा की परमीशन दिया जाना चाहिए।’ अभिनेत्री मल्लिका ने एक बयान में यह भी कहा कि, ‘सुषमा स्वराज जी ने ऐसे मुद्दों को सुलझाया है और मुझे आशा है कि उनकी तरफ से सकरात्मक जवाब मिलेगा।’

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar