Business

प्रभात डेयरी की आय और लाभ में बढ़ोतरी

मुंबई,14 फरवरी (आईएएनएस)| दूध और डेयरी उत्पाद कंपनी प्रभात डेयरी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वृद्धि हासिल की है। प्रभात डेयरी की समेकित ब्याज, कर, अवमूल्यन और परिशोधन पूर्व अर्जन (ईबीआईटीडीए) में त्रैमासिक आधार पर 19 प्रतिशत और सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का पीएटी मार्जिन भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गया है और पीबीटी मार्जिन भी इसी अवधि में बढ़कर 2.9 प्रतिशत की अपेक्षा 4.2 प्रतिशत हो गया है।

पिछली तिमाही में कंपनी ने 404 करोड़ रुपए की समेकित आय के साथ क्यू ऑन क्यू आधार पर 4.8 प्रतिशत की वृद्धि कर अपने विकास के क्रम को जारी रखा है।

प्रभात डेयरी लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक निर्मल ने कहा, हमारे परिणाम विभिन्न क्षेत्रों में हमारे उत्पादों के निरंतर विकास को दर्शाते हैं। हम लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं और विजन 2020 के अनुसार हमारे वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

=>
=>
loading...