नई दिल्ली| विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से राज्यसभा में देवी दुर्गा को लेकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा, “मानव संसाधन विकास मंत्री को देवी दुर्गा के बारे में अपनी टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए।”
इस मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “यह टिप्पणी जानबूझकर की गई। भाजपा ने इस पूरे मुद्दे को जानबूझकर धुव्रीकरण के लिए इस्तेमाल किया। देवी दुर्गा का जिक्र करने की क्या जरूरत थी? स्मृति को माफी मांगनी चाहिए।”
=>
=>
loading...