International

ईरान में 60 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

तेहरान, 18 फरवरी (आईएएनएस)| ईरान में रविवार को 60 यात्रियों को ले जा रहा विमान पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, विमान दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर और तेहरान के बीच यात्रा के दौरान इस्फहान प्रांत के सोमीरोम शहर के पास जाग्रोस पहाडियों में दुर्घटना का शिकार हो गया।

आपातकाल सेवा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, सभी आपातकाल बलों को अलर्ट कर दिया गया है।

अभी फिलहाल हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान ऐसमैन एयरलाइंस का है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट व को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे।

=>
=>
loading...