International

इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाया

जेरूसलम, 19 फरवरी (आईएएनएस)| इजरायल में फिलिस्तीनी क्षेत्र से दागे गए रॉकेट के कुछ घंटों बाद ही सोमवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी के भूमिगत संरचनाओं पर हमला कर दिया।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, दोनों ओर से हमलों का लगातार तीसरा दिन है।

इजरायल के रक्षा सूत्रों ने कहा, फिलिस्तीनी रॉकेट के जवाब में इजरायली वायुसेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में भूमिगत बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया।

फिलिस्तीनी मिसाइल इजरायली क्षेत्र शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद पर आकर गिरी, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इसकी प्रतिक्रिया में इजरायली लड़ाकू विमानों ने हमले किए।

अभी तक किसी ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इजरायली सेना ने हमास पर दोष लगाया है।

=>
=>
loading...