Business

घोटाले के बाद पीएनबी ने नियुक्त किया ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर

मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)| करोड़ों रुपये के घोटाले के समाने आने के बाद फजीहत झेल रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ए.के. प्रधान को अपना ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया है। बैंक द्वारा नियामक फाइलिंग में मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई। पीएनबी ने अतिरिक्त 1,300 करोड़ रुपये के अनधिकृत लेनदेन के बारे में सूचित किया जिससे हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से संबंधित घोटाले की अनुमानित राशि बढ़कर 12,600 करोड़ रुपये पहुंच गई।

स्टॉक एक्सचेंज के साथ सोमवार देर रात फाइलिंग में बैंक ने कहा, 14 फरवरी, 2018 को स्टॉक एक्सचेंज में हमारी फाइलिंग में यह सूचित करना था कि अनधिकृत लेनदेन बढ़कर 20.425 करोड़ रुपये हो गया है।

पीएनबी के मुताबिक, मोदी, चौकसी और उनके सहायकों ने पीएनबी के धोखेबाज कर्मचारियों के साथ काम किया और विदेशों से ऋण प्राप्त करने के लिए फर्जी गारंटी का प्रयोग किया।

=>
=>
loading...