International

व्हाइट हाउस को मिलेंगे दो नए एयरफोर्स वन

वाशिंगटन, 28 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रशासन ने विमानन कंपनी बोइंग के साथ राष्ट्रपति के लिए दो नए एयरफोर्स वन हवाई जहाज के लिए 3.9 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए एयरफोर्स वन प्रोग्राम के लिए बोइंग के साथ ‘फिक्सड प्राइस कांट्रैक्ट’ पर अनौपचारिक सौदा किया है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस अनुबंध से करदाताओं का 1.4 अरब डालर से ज्यादा पैसा बचेगा। हालांकि अभी राशि की पुष्टि नहीं की गई है।

बोइंग ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उसे अगली पीढ़ी के एयरफोर्स वन के निर्माण के लिए गर्व है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति को उड़ान भरने के लिए मुहैया कराया जाएगा। साथ ही यह करदाताओं के लिए मूल्यवान होगा।

शिकागो की जेट बनानेवाली कंपनी ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका के लोगों की ओर से एक अच्छा सौदा किया है।

=>
=>
loading...