मेड्रिड। बार्सिलोना ने रविवार को स्पेन में ला लीग में हुए मुकाबले में सेविला को 2-1 से हराते हुए रियल के 34 नाबाद जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रियल मेड्रिड का 1988-89 में लगातार 34 मुकाबले जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। इस जीत से बार्सिलोना लीग सूची में एटलेटिको मेर्डिड से आठ अंक आगे शीर्ष पर है। लीग सूची में एटलेटिक 58 अंकों के साथ दूसरे और रियल 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
ला लीग में रविवार को हुए मुकाबले में विटोलो के दागे गोल से सेविला ने बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके 11 मिनट बाद ही मेसी और फिर गेरार्ड पिक्वे ने गोल दागे और जीत हासिल की। रविवार को हुए एक अन्य मुकाबले में विल्लारियल ने लेवांते को 3-0 से हराया। इससे पहले शनिवार को हुए मुकाबले में सेल्टा विगो ने गेटफे को 1-0 से मात दी।