Sports

व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए नहीं खेला : शब्बीर रहमान

shabbir-rahaman-banढाका | श्रीलंका के खिलाफ 80 रनों की मैच जिताउ पारी खेलने वाले बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शब्बीर रहमान ने कहा है कि वह अपने लिए कभी नहीं खेलते हैं और उनकी नजर व्यक्तिगत उपलब्धियों पर नहीं होती। एशिया कप के तहत श्रीलंका के खिलाफ 54 गेंदों पर 80 रन बनाने वाले शब्बीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शब्बीर ने बांग्लादेश की ओर से टी-20 मैचों में चौैथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

शब्बीर ने कहा, “मैं अपने रनों के बारे में नहीं सोचता। मैं टीम के लिए खेलता हूं। अगर टीम की जीत में मेरा सिर्फ एक रन योगदान है तो भी मैं खुश रहूंगा।” शब्बीर ने कहा कि वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग या फिर विदेश में किसी अन्य लीग में खेलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बकौल शब्बीर, “मैं अभी किसी विदेशी लीग के बारे में नहीं सोच रहा। अभी मैं खुद को निखारने में लगा हूं। मैं हर दिन सुधार करना चाहता हूं।”

=>
=>
loading...