Regional

कश्मीर: प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

2016_2$largeimg221_Feb_2016_121825470

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने यहां सोमवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां बरसाई। कर्मचारी संयुक्त कार्रवाई समिति के सदस्यों के साथ कोई 500 शिक्षक यहां रेजीडेंसी रोड इलाके में एकत्रित हुए और उन्होंने स्कूली शिक्षा निदेशक के खिलाफ नारे लगाए और उसे शिक्षक विरोधी नीतियों के लिए दोषी ठहराया।

प्रदर्शनकारियों ने प्रेस एन्क्लेव से कश्मीर स्कूल शिक्षा कार्यालय की ओर मार्च किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें आधा दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गए। दर्जन भर से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया। इस घटना से इलाके में यातायात और दुकानों पर कुछ समय के असर हुआ, लेकिन जुलूस तितर-बितर होने के बाद सबकुछ सामान्य हो गया।

=>
=>
loading...