Sports

लुईस एनरिक प्रीमियर लीग में सफल हो सकते हैं : पेप

लंदन, 3 मार्च (आईएएनएस)| इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला ने कहा कि लुईस एनरिक इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सफल हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे है कि बार्सिलोना के पूर्व कोच एनरिक प्रीमियर लीग की क्लब से जुड़ सकते हैं।

समाचार एजेंसी एफे ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि एनरिक का नाम ईपीएल की गत विजेता चेल्सी के साथ जोड़ा जा रहा है।

गार्डियोला ने एनरिके की सराहना करते हुए कहा कि वह विश्व के शीर्ष कोच में से एक हैं और उनकी पास वह सभी चीजें मौजदू है जो प्रीमियर लीग में सफल होने के लिए आवश्यक होती हैं।

हालांकि, गार्डियोला ने चेल्सी के मौजूदा प्रमुख कोच एंटोनिया कॉन्टे की तकनीकी क्षमाता की भी सराहना की जिसके कारण कॉन्टे ने पिछले वर्ष ईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

=>
=>
loading...