National

छग : सूरजपुर के नवोदय विद्यालय में 233 बच्चे बीमार

सूरजपुर, 3 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के बसदेय स्थित नवोदय विद्यालय के 233 बच्चे उल्टी-दस्त की चपेट में हैं। इन बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है। बच्चों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। कलेक्टर के.सी. देवसेनापति और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा ने शनिवार को बसदेय के नवोदय विद्यालय जाकर आवासीय विद्यार्थियों से मुलाकात कर हाल-खबर जाना।

शनिवार सुबह से बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी। वे उल्टी-दस्त, बुखार और सिरदर्द से परेशान होने लगे। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल नवोदय विद्यालय पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया गया है। अब तक 233 बच्चों का इलाज के लिए पंजीयन कराया गया है। बसदेय में 20 बच्चों का 6 कमरों में इलाज चल रहा है। 4 कमरों में बालिकाओं का और दो कमरों में लड़कों का इलाज चल रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि सूरजपुर जिला चिकित्सालय में अब तक 43 बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों को वायरल फीवर की एंटीबायोटिक दवा दी जा रही है। मलेरिया, टाइफाइड वगैरह का ब्लड टेस्ट लगातार कराया जा रहा है। अब तक मलेरिया के पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं।

=>
=>
loading...