RegionalTop News

न दम घुटा, न चोट के निशान, आखिर बाथरूम में कैसे हुई DGM और उसकी पत्नी की मौत

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के एक प्लैट में होली के दिन बाथरूम में दंपत्ति की बिना कपड़ों की लाश मिली। दोनों के मौत कैसे हुई इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बाथरूम के अंदर गैस गीजर लगा हुआ था लेकिन उसे इस्तेमाल नहीं किया गया था। बाल्टी के अंदर भी पानी मौजूद नहीं था। ऐसे में दोनों की मौत को लेकर पूरा परिवार स्तब्ध है कि आखिर उनके बेटे-बहू की मौत कैसे हुई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है लेकिन मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक, ज्ञानखंड 1 में नीरज सिंघानिया, पत्नी रुचि सिंघानिया और बेटी पिहू के साथ रहते थे। नीरज मोबाइल कंपनी मैट्रिक्स में डीजीएम और पत्नी रुचि अमेरिका की आई कंपनी में काम करती थीं। साथ में छोटा भाई वरुण उसकी पत्नी व बहन भी रहती हैं। शुक्रवार को नीरज के पिता प्रेमप्रकाश सिंघानिया का जन्मदिन और रुचि के माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी। सभी मिलकर इसे रात में सेलिब्रेट करने वाले थे। इसके लिए रुचि के पैरंट्स भी यहीं आए हुए थे। होली मनाकर शाम करीब साढ़े 5 बजे सभी अपने-अपने कमरे में चले गए।

शाम 7:30 बजे के करीब बड़े भाई ने छोटे भाई नीरज सिंघानिया का दरवाजा खटखटाया , लेकिन अंदर से किसी भी तरह की आवाज नहीं आने पर ये सोचकर छोड़ दिया कि दोनों सो रहे होंगे। रात साढ़े 10 बजे के आसपास फिर से नीरज और उनकी पत्नी रुचि सिंघानिया का दरवाजाया घरवालों ने नॉक किया। इस बार भी कोई आवाज नहीं आई। फिर देवर ने कुर्सी लगाकर दरवाजे के ऊपर से झांककर देखा तो उसे बाथरूम के भीतर से भाभी का सिर्फ पैर दिखा। परिवार के संदेह हुआ तो वो बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन अंदर जो नजारा दिखा वो हैरान कर देने वाला था। बाथरूम के भीतर नीरज सिंघानिया और उनकी बहू रुचि सिंघानिया की लाश थी।

आनन-फानन में मैक्स हॉस्पिटल से डॉक्टर बुलाया गया, जिसने नीरज और रुचि को मृत घोषित कर दिया।प्रेमप्रकाश सिंघानिया ने बताया कि बाथरूम के अंदर गैस गीजर लगा हुआ है, लेकिन वह इस्तेमाल नहीं किया गया है। बाल्टी के अंदर भी पानी मौजूद नहीं था. ऐसे में दोनों की मौत को लेकर पूरा परिवार हैरान है कि आखिर उनके बेटे-बहू की मौत कैसे हुई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH