RegionalTop News

हो रही थी पोस्टमार्टम की तैयारी, तभी स्ट्रेचर पर पड़े मुर्दे ने पकड़ लिया स्वीपर का हाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसपर आप यकीन नहीं करेंगे। यहां मॉर्चुरी में एक मुर्दे ने स्वीपर का हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद स्वीपर वहां से भाग खड़ा हुआ। उसने ये बात अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को बताया तो वहां हंगामा मच गया।

दरअसल, एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल युवक को छिंदवाड़ा और नागपुर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, उसकी डेड बाॅडी रातभर मॉर्चुरी में रखी रही। सोमवार की सुबह जब उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने लगे तो उसकी सांसें चल रही थीं और वह जिंदा था। असल में, जैसे ही उसका पीएम करने के लिए स्वीपर ने ब्लेड उठाई तो युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। उसके जिंदा होने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को परासिया के मोआरी में एक दुर्घटना के दौरान कुछ लोग घायल हो गए थे। इनमें से एक घायल को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्चुरी में ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाना था। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाता। पोस्टमार्टम की सारी तैयारी होने पर डॉक्टर और स्वीपर मॉर्चुरी में पहुंचे, लेकिन जैसे ही वे युवक के नजदीक पहुंचे उसने स्वीपर का हाथ पकड़ लिया।

घटना से घबराया स्वीपर वहां से भागने लगा लेकिन डॉक्टर ने तुरंत उस युवक को वार्ड में ले जाने को कहा, जहां जांच में सामने आया कि युवक की सांसे धीमी-धीमी चल रही थीं। तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया। स्थिति संभलने पर उसे एक बार फिर बेहतर इलाज के लिए नागपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH